होम बॉलीवुड साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने गरीब बच्चे की सर्जरी करवाकर दिया नया...

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने गरीब बच्चे की सर्जरी करवाकर दिया नया जीवन

571
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि गरीब और बीमार बच्चों की मदद के लिए भी जाने जाते हैं। हाल में महेश बाबू ने ऐसे ही एक गरीब बीमार बच्चे की हार्ट सर्जरी कराकर उन्हें एक नई जिंदगी दी।

Mahesh Babu

महेश बाबू (Mahesh Babu) की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने हाल में हुई अंकित भार्गव नाम के बच्चे की सर्जरी के बारे में जानकारी देते हुए, उनके माता-पिता के साथ फोटो शेयर की।

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “एक और दिल को खुश कर देने वाली कहानी। जानकर खुशी हुई वीएसडी और पीडीए से पीड़ित अंकित भार्गव को सर्जरी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह ठीक है। मैं इस बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की हमेशा कामना करूंगी। आंध्र हॉस्पिटल की टीम का बहुत शुक्रिया।”

बता दें कि महेश बाबू ने आंध्र हॉस्पिटल्स और हीलिंग लिटिल हार्ट्स नाम की एक संस्था के साथ 2019 में हाथ मिलाया था। महेश बाबू ने इन दोनों संस्थानों के साथ मिलकर अब तक 1000 से अधिक गरीब बच्चों की सर्जरी को स्पॉन्सर किया है।

यह भी पढ़ें – अवॉर्ड सेरेमनी में फ्रेंच अभिनेत्री कोरिन मासेरियो ने उतारे कपड़े, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जानिए क्यों?

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें