होम टेलीविजन टीवी एक्ट्रेस माही विज को मिली रेप की धमकी, लोगों ने कहा...

टीवी एक्ट्रेस माही विज को मिली रेप की धमकी, लोगों ने कहा बर्दाश्त न करें

384
0

टीवी अभिनेता जय भानुषाली की वाइफ और अभिनेत्री माही विज ने लागी तुझसे लगन, लाल इश्क, नच बलिये जैसे टीवी शो के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।

लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को चिन्ता में डाल दिया है। दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और बताया है कि एक शख्स ने न केवाल उनकी कार में टक्कर मारी, बल्कि उनके साथ गाली गलौच भी किया और बाद में बलात्कार करने की धमकी भी दी।

इस घटना से वह काफी डरी हुई हैं और उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी और मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में आरोपी के कार की नंबर प्लेट को भी साझा किया है, ताकि पुलिस को उस शख्स तक आसानी हो। वीडियो शेयर करते हुए माही ने लिखा, ‘इस व्यक्ति ने मेरी कार में टक्कर मारी, गालियां दीं और फिर बलात्कार करने की धमकी दी। मुंबई पुलिस मुझे इस व्यक्ति को ढूंढने में मेरी मदद करे जिसने हमें धमकी दी है’।

इस पर मुंबई पुलिस ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की औ लिखा कि वह अपने करीबी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाएं। मुंबई  पुलिस के इस ट्वीट पर उत्तर देते हुए माही ने कहा कि वह वर्ली पुलिस स्टेशन गई थीं और इस दौरान पुलिस कहा कि वह उन्हें कॉल करेंगे।

वहीं, सोशल मीडिया पर कई फैन्स माही के सपोर्ट में आ गए हैं और उन्होंने कहा कि वह ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त न करें। 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें