हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री महिमा चौधरी ने परदेश, दाग द फायर जैसी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। लेकिन बीते दिनों खबर आई थी कि 46 साल की महिमा चौधरी स्तन कैंसर से जूझ रही हैं।
इस खबर ने उनके सभी फैन्स को काफी परेशान कर दिया था और लोग उनकी सेहत के लिए दुआ माँग रहे थे। बता दें कि बीते दिनों महिला चौधरी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके सिर से कीमोथेरेपी की वजह से सारे बाल उतरे हुए नजर आ रहे थे। लेकिन महिमा ने इस गंभीर बीमारी के आगे घुटने नहीं टेके हैं।
इसी बीच खबर है कि उन्होंने अपने जबरदस्त हौंसले का परिचय दिया है और अब वह काम पर लौट चुकी हैं।
बता दें कि महिमा चौधरी अनुपम खेर के साथ ‘द सिग्नेचर’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अनुपम खैर के जीवन की 525वीं फिल्म है।