होम टेलीविजन बिग बॉस फेम माहिरा -पारस के नये गाने ‘रंग लगेया’ का पोस्टर...

बिग बॉस फेम माहिरा -पारस के नये गाने ‘रंग लगेया’ का पोस्टर रिलीज, जानिए कब होगा रिलीज

545
0
Mahira Sharma

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से चर्चा में आए पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma ) की जोड़ी लोगों को काफी पसंद है। शो के दौरान दोनों की दोस्ती दर्शकों को काफी पसंद आई थी। 

शो के बाद भी पारस (Paras Chhabra) और माहिरा (Mahira Sharma ) के गाने में साथ नजर आए, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी थी। 

अब एक बार फिर से दोनों का एक नया गाना ‘रंग लगेया’ 17 मार्च को जारी होने जा रहा है। सारेगाामा ने ‘रंग लगेया’ (Rang Lageya) का पोस्टर रिलीज कर इसकी जानकारी दी है। पोस्टर में दोनों का रोमांटिक अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि पारस और माहिराके इस रोमांटिक वीडियो को मोहित चौहान ने आवाज दी है।

यह भी पढ़ें – जन्मदिन के मौके पर रोहित शेट्टी का खास तोहफा, किया बहुप्रतीक्षित फिल्म सूर्यवंशी के रिलीज डेट का ऐलान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें