होम बॉलीवुड ‘मैदान’ फिल्म का टीजर जारी

‘मैदान’ फिल्म का टीजर जारी

299
0

हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता अजय देवगन की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि उनकी फिल्म भोला सिनेमाघरों में आ चुकी है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इसी दौरान उनकी एक अन्य बहुप्रतीक्षित फिलम ‘मैदान’ का टीजर भी देखने को मिला है. यह टीजर अब सोशल मीडिया पर भी छाया हुआ है. टीजर में अजय का अंदाज देखकर आप भी सीटियों बजाएंगे. 

इस फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं. हालांकि बोनी कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म के पहले सामने आ चुके पोस्टर में यह बात सामने आ ही चुकी थी. लेकिन अब इस टीजर ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है. क्योंकि इस कोच को देखकर लोगों को ‘चक दे इंडिया’ वाले शाहरुख खान की याद आ रही है. 

वीडियो देखकर लग रहा है कि यह फिल्म आजादी के बाद देश में स्पोर्ट्स की हालत को बयां कर रही है. जहां हम देख सकते हैं कि इंटरनेशनल मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी बिना जूतों के मैदान में हैं. इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में है. साथ ही उनके साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि राज भी अहम किरदार में दिखेंगी. फिल्म में गजराज राव भी अहम किरदार निभाते हुए दिखने वाले हैं. 

गौरतलब है कि यह फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की असल जिंदगी को पर्दे पर दिखाएंगे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें