होम मनोरंजन बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर जारी

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेजर’ का ट्रेलर जारी

421
0

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का दबदबा बना हुआ है। इसी बीच निर्माताओं ने एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेजर’ के ट्रेलर को जारी कर दिया है।

बता दें कि यह फिल्म  26/11 के मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 

इस ट्रेलर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन से लेकर उनके मेजर बनने के बाद बहादुरी से लड़ते हुए उनकी शहादत की तस्वीर को बखूब पेश किया गया है।

बता दें कि फिल्म में अदिवि शेष ने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाई है। यह फिल्म हिंदी, मलयालन और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म को महेश बाबू की प्रोडक्शन कंपनी के तहत बनाया गया है। 

बता दें कि हाल ही में पुष्पा, आरआरआर और फिर केजीएफ 2 जैसी फिल्मों को हिन्दी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। 

फिल्म में अदिवि शेष के अतिरिक्त, शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर और प्रकाश राज अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें