होम टेलीविजन दो साल में दो बच्चे होने पर कपिल की खिल्ली उड़ाते दिखेंगी...

दो साल में दो बच्चे होने पर कपिल की खिल्ली उड़ाते दिखेंगी मलाइका अरोड़ा

397
0

लोकप्रिय टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के आने वाले एपिसोड में डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्‍ट डांसर’ के तीनों जज यानी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेंरेंस लुईस (Terence Lewis) दिखाई देने वाले हैं। 

इसे लेकर एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), होस्ट कपिल के दो साल में दो बच्‍चों के प‍िता बनने की बात पर चुटकी लेते नजर आने वाली हैं। 

वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है, ‘हमारा शो तो सीजनल आता है। हमें शो खत्‍म करने के बाद छुट्टी म‍िल जाती है। लेकिन आपका शो तो सालों भर आता है। रोज आप शूट करते रहते हो, तो यह सब काम के लिए आपको वक्‍त कब म‍िल जाता है।’ इसपर गीता बीच में टोकती हैं, ‘आपका मतलब कपिल के बच्‍चों से है?’

इस पर कपिल शर्मा तपाक से कहते हैं, ‘9.30 से 11 चलता है हमारा शो। उसके बाद जब ये सीआईडी चलाते है।’ उनकी इन बातों को सुनकर सभी गेस्‍ट और दर्शक जोरों से हंसने लगते हैं।

शो के दौरान कृष्‍णा अभिषेक भी दिग्गज एक्टर जीतेन्द्र की नकल कर सभी को खूब हंसाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें – एक्टिंग के बजाय इस काम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले हैं सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें