होम वायरल न्यूज़ इस लोकप्रिय मलयाली एक्टर का निधन

इस लोकप्रिय मलयाली एक्टर का निधन

469
0

भारतीय फिल्म उद्योग से  एक और बुरी खबर सामने आई है. प्रसिद्ध मलयालम टीवी और फिल्म एक्टर कैलाश नाथ अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह बीते कुछ समय से बीमार थे. गुरुवार को कोचि के एक निजी अस्पताल में एक्टर ने आखिरी सांस ली. एक्टर कैलाश ने इस दुनिया को 65 साल की उम्र में अलविदा कह दिया.

 

मलयालम टीवी और फिल्म एक्टर कैलाश नाथ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की जानकारी एक्ट्रेस सीमा नायर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की. सीमा ने कैलाश नाथ की एक फोटो भी इस पोस्ट में साझा की. 

 

सीमा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अलविदा कैलासेटा… लोकप्रिय अभिनेता कैलाश नाथ का निधन… दुखद…’. कैलाश नाथ काफी समय से नॉन अल्कोहलिक लिवर सिरोसिस जैसी बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. दिवंगत अभिनेता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा. 

 

65 वर्षीय अभिनेता छोटे पर्दे पर अधिक लोकप्रिय थे, लेकिन उन्होंने मलयालम फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में भी काम किया. कैलाश नाथ ने साल 1999 में फिल्म ‘संगमम’ से मलयालम इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘शोहरत ओरु थलई रगम’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘युगपुरुषन’, ‘एथो ओरु स्वप्नम’ और ‘तमसो मा ज्योतिर्गम’ जैसी कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें