मलयाली सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता, लेखक और निर्देशक पी बालाचंद्रन (P Balachandran) का सोमवार यानी 5 अप्रैल 2021 को निधन हो गया। वह 69 साल के थे।
बताया जा रहा है कि पी बालाचंद्रन (P Balachandran) मेनिनजाइटिस से जूझ रहे थे और पिछले आठ महीने से केरल के अमृता अस्पताल में इलाज करा रहे थे। लेकिन, आज सुबह पाँच बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
बता दें कि बालाचंद्रन का जन्म 2 फरवरी 1952 को केरल के कोल्लम जिले में हुआ था। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, अपने करियर की शुरुआत स्क्रीनराइटर और एक्टर के तौर पर की थी।
उन्होंने त्रिवेंद्रम लॉज, थैंक्यू, साइलेंस जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया। उनकी पहली फिल्म अंकल बन थी, जो 1991 में आई थी और इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार मोहनलाल थे।
सिनेमा के क्षेत्र में बालाचंद्रन के उल्लेखनीय योगदानों के लिए उन्हें केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार और 1989 में पावम उसमान नाम के ड्रामे के लिए केरल प्रोफेशनल ड्रामा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
यहां तक कि उनकी फिल्म पुनाराधीवसम को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी आखिरी फिल्म वन थी, जो इसी साल मार्च में आई थी। इस पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्म में उन्होंने विपक्ष के विधायक का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें – क्या रैंबो के हिन्दी रीमेक में होंगे प्रभास? जानें टाइगर श्रॉफ से