होम मनोरंजन तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है मल्लिका शेरावत

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है मल्लिका शेरावत

442
0

बोल्ड फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat)  लंबे समय से हिन्दी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। बता दें कि ‘मर्डर’ और ‘ख्वाहिश’ जैसी फिल्मों में अपने अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली मल्लिका ने हिस्स, द मिथ, पॉलिटिक्स ऑफ लव जैसी कई विदेशी फिल्मों में भी काम किया है। 

अब खबर है कि वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं। यह पीरियड ड्रामा स्टोरी है जो महिला-केंद्रित विषय पर आधारित होगी। फिल्म को तेलुगू के अलावा हिन्दी और तमिल में भी रिलीज किया जाएगी। फिल्म का नाम – नागमती तय किया गया है। फिल्म को वीसी वादिवुदयान निर्देशित करेंगे और अमरीश इसे म्यूजिक देंगे।

फिल्म ‘नागमती’ (Nagamati) की कहानी 1900-1990 के बीच की बताई जाती है। शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। बता दें कि मल्लिका शेरावत को आखिरी बार 2019 की वेब-सीरीज ‘बू सबकी फटेगी’ (Booo Sabki Phategi) में देखा गया था, जिसमें वे चलने वाली भूत की भूमिका में नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें – विश्व सुंदरी का डरावना रूप, पहचानो तो जानें !

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें