होम टेलीविजन सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर मंदार चंदवादकर की फैली मौत की खबर,...

सोशल मीडिया पर टीवी एक्टर मंदार चंदवादकर की फैली मौत की खबर, खुद सामने आकर बताई सच्चाई

437
0

लोकप्रिय टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने बीते 14 वर्षों में लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। हाल ही में इस शो में ‘आत्माराम तुकाराम भिड़े’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर की मौत की झूठी खबर फैला दी गई है।

लेकिन बाद एक्टर ने तुरंत सामने आकर अपने फैन्स को बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं, स्वस्थ हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर फर्जी खबर फैलाई जा रही है और इस पर विश्वास न करें।

उन्होंने अपने लाइव वीडियो में कहा, “नमस्ते, आप सब कैसे हैं? मुझे यकीन है कि आप सभी का काम अच्छा चल रहा होगा। मैं भी काम पर हूं। किसी बंदे ने कोई खबर फैलाई है, तो इसलिए मैंने सोचा कि बाकी लोगों को चिंता न हो, इसलिए मैं फटाफट लाइव आ गया हूं, क्योंकि सोशल मीडिया आग से भी ज्यादा तेज है फैलने में, तो मैं यह कन्फर्म करना चाहता हूं कि मैं अच्छे से शूटिंग कर रहा हूं, मजा आ रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “जिस किसी ने भी यह कांड किया है, उसे प्लीज वापस से रिक्वेस्ट है कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं। भगवान उसे सद्बुद्धि प्रदान करें। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी कलाकार पूरी तरह से स्वस्थ और खुश हैं। वे भविष्य में काफी काम करने की योजना बना रहे हैं। हम सब कई और सालों तक लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे। फिर से अपील है कि कृपया इस तरह की खबरें न फैलाएं। धन्यवाद।”

बता दें कि इससे पहले  दिव्यांका त्रिपाठी, शिवाजी साटम, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी जैसे कई टीवी सितारों को लेकर इस तरह की खबरें फैलाई जा चुकी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें