होम वायरल न्यूज़ मणिरत्नम की नवरसा सीरीज में इंसानों की 9 भावनाओं पर देखने को...

मणिरत्नम की नवरसा सीरीज में इंसानों की 9 भावनाओं पर देखने को मिलेगी 9 बेहतरीन कहानियां

503
0
Mani Ratnam

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर फिल्म निर्माता मणि रत्नम (Mani Ratnam) ने अपने कैरियर में कई जबरदस्त फिल्मों को अंजाम दिया है। अब वह एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

दरअसल, मणि रत्नम (Mani Ratnam) जल्द ही अपने अपकमिंग वेब सीरीज नवरसा (Navarasa) के जरिए ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले इस सीरीज के टीजर को हाल ही में जारी किया गया है, जिसे लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।

इस सीरीज में सूर्या, सिद्धार्थ, प्रकाश राज, विजय सेतुपति, रेवती, ऐश्वर्या राजेश जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में दर्शकों को नौ बेहतरीन कहानियां देखने को मिलेगी।

बता दें कि ‘नव’ का अर्थ है – नौ और ‘रसा’ का अर्थ है इंसानों की क्रोध, करुणा, साहस, घृणा, भय, हँसी, प्रेम, शांति और आश्चर्य जैसी भावनाएं। यह सीरीज इन्हीं नौ भावनाओं पर आधारित है।

यह सीरीज आगामी 6 अगस्त को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें – करण जौहर और आसिफ कपाड़िया लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में सम्मानित

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें