होम बॉलीवुड आर्यन की रिहाई की खुशी में मन्नत को दुल्हन की तरह सजाया...

आर्यन की रिहाई की खुशी में मन्नत को दुल्हन की तरह सजाया गया

364
0

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को शनिवार को रिहा कर दिया गया है। वह ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद थे। बता दें कि आर्यन को बीते 3 अक्टूबर को मुंबई से एक क्रूज में ड्रग्स की छापेमारी के दौरान 7 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। तब से वह एनसीबी की न्यायिक हिरासत में थे।

आर्यन खान (Aryan Khan) की रिहाई के बाद शाहरुख खान के परिवार के साथ ही पूरे फिल्म इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है। एक्टर के काफी फैन्स उनके बंगले मन्नत का सामने आर्यन की एक झलक पाने के लिए जमा हो गए हैं। 

आर्यन की रिहाई की खुशी में मन्नत को लड़ियों और लाइट्स से सजाया गया है। भीड़ को देखते हुए वहाँ कई पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि लोगों को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही, भीड़ को रोकने के लिए बैरीकेड्स भी लगाए गए हैं। 

बता दें कि ड्रग्स केस में आर्यन को 26 दिनों तक जेल में रहना पड़ा। बीते दिनों मुंबई सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी थी। जिसके बाद उनके वकील ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें – 56 साल के हुए अमित बहल, कोरोना महामारी में झेलनी पड़ी कई परेशानियां

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें