होम बॉलीवुड ‘द फैमिली मैन 2’ की सफलता से उत्साहित मनोज बाजपेयी जल्द ही...

‘द फैमिली मैन 2’ की सफलता से उत्साहित मनोज बाजपेयी जल्द ही नजर आएंगे नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज में

527
0
Manoj Bajpayee

स्टार एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेबसीरीज  ‘द फैमिली मैन 2‘ हाल ही में रिलीज हुई है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सीरीज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से साबित कर दिया है कि वह मौजूदा समय के सबसे अलग एक्टर क्यों हैं।

इसी बीच, मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के प्रशंसकों के लिए एक और खुशी की खबर है। दरअसल, उन्होंने एक और वेब सीरीज के लिए अपनी हामी भर दी है और बताया जा रहा है कि यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

Manoj Bajpayee

हालांकि, अभी तक इस वेब सीरीज का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, खबर है कि यह एक ब्लैक कॉमेडी होगी, जिसे अभिषेक चौबे डायरेक्ट करेंगे, जो इससे पहले मकबूल और इश्किया जैसी सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं।

इसके अलावा, मनोज बाजपेयी जल्द ही ‘रे’ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं, जिसके ट्रेलर को भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह सीरीज हिन्दी सिनेमा के महान फिल्मकार सत्यजीत रे की कुछ चुनिंदा कहानियों पर आधारित है। 

साथ ही, वह जल्द ही ‘डायल 100’ फिल्म में भी दिखेंगे, जिसे रेंसिल डी सिल्वा डायरेक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘महाराजा’ से बॉलीवुड में कदम रखेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद, जानिए क्या है फिल्म की कहानी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें