होम मनोरंजन दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है ‘सूर्यवंशी’ और ‘अंतिम’ फिल्म

दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है ‘सूर्यवंशी’ और ‘अंतिम’ फिल्म

442
0

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने के बाद भारत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात और आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। 

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आगामी 22 अक्टूबर से सभी सिनेमाघरों को खोलने का निर्देश दिया है। इसके बाद ट्रेड एनालिस्ट कयास लगा रहे हैं कि  ‘सूर्यवंशी’ और ‘अंतिम’ जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों को दीवाली के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। 

बता दें कि सुपरस्टार अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) पहली ऐसी फिल्म थी, जिसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने निर्देशित किया था और फिल्म में अक्षय के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्ता, आदिल हुसैन और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म लोगों का काफी पसंद आई।

यह भी पढ़ें – अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गोवा से किया अरेस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें