होम बॉलीवुड अगले महीने रिलीज होगी फिल्म ‘मीरा माथुर’, पढ़िए आगरा के दो भाइयों...

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म ‘मीरा माथुर’, पढ़िए आगरा के दो भाइयों के संघर्ष की कहानी

434
0
Meera Mathur

अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़े से बड़े सपने को भी हकीकत में बदला जा सकता है। आगरा के रहने वाले रोहित कुमार सिंह और राहुल कुमार सिंह ऐसे ही दो भाई हैं। दोनों ने 7 साल पहले अपनी फिल्म बनाने का सपना देखा था, जो अब पूरा हो चुका है। इनकी फिल्म “मीरा माथुर” (Meera  Mathur) बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।

Meera Mathur

रोहित बताते हैं कि इस फिल्म को बनाने का सफर काफी कठिन था। वह कहते हैं, “डीएवी इंटर कॉलेज आगरा से प्लस टू पूरा करने के बाद हम अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई गए। मुंबई जैसे बड़े शहर में कोई ऐसा नहीं था जिसे हम अपना कह सकें। लेकिन, संघर्ष जारी रखते हुए हमने हिम्मत नहीं हारी और हम दोनों भाइयों ने बतौर  एडिटर करियर की शुरुआत की मैंने टीवी शो आरंभ, सिंहासन बत्तीसी, नियति, गणेश लीला जैसी दो दर्जन से अधिक टीवी सीरियल में बतौर एडिटर काम किया।”

उन्होंने बतौर एडिटर खुद को साबित करने के बाद “मीरा माथुर” (Meera Mathur) नाम से एक हिंदी फिल्म बनाया, जो पूरे देश में रिलीज होगी। इस फिल्म में खुशी राजपूत, एलेन कपूर, अश्विन कपूर जैसे एक्टर हैं।

फिल्म का निर्देशन राहुल कुमार सिंह ने किया है, वहीं फिल्म निर्माण में रोहित कुमार सिंह को निर्माता मोहम्मद मुनव्वर खान का भी साथ मिला है। क्रिएटिव हेड हसीम अली खानजदा, को-प्रोड्यूसर समीर शाह, शेखर प्रेम देवगन, अशीष रजे, संगीत निर्देशक विवेक बख्शी हैं।

यह भी पढ़ें – शुरू हुई Fukrey 3 की शूटिंग, जल्द ही सिनेमाघरों में दर्शकों को गुदगुदाने के लिए होगी हाजिर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें