होम बॉलीवुड जल्द ही ‘मेरी तरह’ गाने में नजर आएंगे हिमांश कोहली

जल्द ही ‘मेरी तरह’ गाने में नजर आएंगे हिमांश कोहली

424
0

फिल्म अभिनेता हिमांश कोहली, हेली दारूवाला और गौतम गुलाटी एक गाने में साथ नजर आने वाले हैं। इस गाने को जुबिन नौटियाल और पायल देव ने अपनी आवाज दी है।

गाने का नाम ‘मेरी तरह’ है और इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा बनाया गया है। इस गाने में छोटे शहरों की एक प्रेम कहानी को दिखाया गया है, जो किसी का भी दिल जीत लेगा।

गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है और पायल देव ने कंपोज किया है। वहीं, गाने को निर्देशित नवजीत बुट्टर ने किया है। गाने की शूटिंग राजस्थान के छोटे शहरों में हुई है। 

गाने को 14 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – भूल भुलैया 2 में वापसी नहीं कर रही हैं विद्या बालन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें