होम वायरल न्यूज़ 1 मई को शुरू होगी मेट गाला इवेंट

1 मई को शुरू होगी मेट गाला इवेंट

436
0

मेट गाला इवेंट की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. बता दें कि इस कार्यक्रम को कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट या मेट बॉल के नाम से भी जाना जाता है. इस कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाता है. 

इस वर्ष, इस इवेंट की शुरुआत जल्द ही 1 मई से होने वाली है. इस दौरान दिवंगत जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड (Designer Karl Lagerfeld) को सम्मानित किया जाएगा. हर साल यहां दुनिया भर के सेलेब्स शिरकत करते हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर ईशा अंबानी तक सभी अपनी प्रेजेंस इस इवेंट में दर्ज करवा चुके हैं. 

हालांकि, अगर आप ‘मेट गाला 2023’ (Met Gala 2023) के रेड कार्पेट इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप 1 मई, 2023 को शाम को आयोजित इस  इवेंट को लाइव देख सकते हैं. इस साल वोग रेड कार्पेट इवेंट की लाइव स्ट्रीम होने वाली है. रेड कार्पेट इवेंट की लाइव स्ट्रीम वोग की वेबसाइट पर शाम 6:30 बजे ET से शुरू होगी. आप इसे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं.

मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट इवेंट को  Michaela Coel, Penélope Cruz, Roger Federer, Dua Lipa, और Anna Wintour द्वारा होस्ट किया जाएगा. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें