होम बॉलीवुड मिलिंद सोमन ने 26 वर्षों के बाद किया रैंप वॉक, धोती में...

मिलिंद सोमन ने 26 वर्षों के बाद किया रैंप वॉक, धोती में देख मलाइका अरोड़ा के उड़े होश

672
0

लोकप्रिय एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) हाल ही में धोती में रैंपवॉक करते नजर आए। इसे देख सभी लोग हैरान रह गए और खूब सीटियां बजाने लगे। 

मिलिंद सोमन (Milind Soman) के अंदाज को देख बोल्ड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी खुद को रोक नहीं पाईं और खूब हूटिंग की। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Milind Soman

दरअसल, मिलिंद  ‘सुपरमॉडल ऑफ द इयर सीजन 2’ (Supermodel Of The Year season 2)  ‘मेड इन इंडिया’ गाने पर रैंपवॉक करते नजर आए। जिसका प्रोमो निर्माताओं ने हाल ही में जारी किया। इस दौरान मिलिंद न केवल 26 वर्षों के बाद रैंप पर उतरे, बल्कि 26 वर्षों के बाद धोती में फिर से रैंप वॉक किया। 

इससे पहले एक्टर ने गायक अलीशा चिनॉय के गाए गाने ‘मेड इन इंडिया’ में ऐसा कारनामा किया था। जिससे वह रातोंरात एक सेंसेशन बन गए थे और उनका चार्म और खुमार आज भी फैन्स पर कायम है।

इस वीडियो पर मिलिंद की पत्नी अंकिता ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हर वक्त इतना हॉट दिखना आखिर लीगल कैसे है?’ मिलिंद के इस वीडियो पर इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे अभी तक 14 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें – प्रभास ने सैफ को गिफ्ट की बिरयानी, करीना ने कहा – धन्यवाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें