सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काफी प्रयास कर रही है, लेकिन इसका प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज सिनेमा जगत की कई हस्तियाँ इसकी चपेट में आ चुके हैं। ताजा मामले में, खबर है कि अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं।
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर देते हुए लिखा, “मुझे कोरोना हो गया है और मैं क्वारंटाइन हूँ।”

55 वर्षीय मिलिंद सोमन (Milind Soman) के कोरोना की चपेट में आने के बाद, उनके सभी प्रशंसक परेशाम हैं और वे जल्द उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मिलिंद को कोरोना होने के बाद, उनकी पत्नी अंकिता ने कोरोना टेस्ट कराया है और वह फिलहाल अपने रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।
बता दें कि मिलिंद से पहले आर. माधवन, आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी जैसे बॉलीवुड की कई हस्तियाँ कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें – कोरोना बढ़ते प्रकोप का असर, आगे बढ़ी ‘बंटी और बबली 2’ के रिलीज की तारीख






