होम बॉलीवुड मिर्जापुर 3 का पहला लुक जारी

मिर्जापुर 3 का पहला लुक जारी

880
0

मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस के बीच इस वेब सीरीज को देखने की एक्साइमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म के पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस सीजन भी इस सीरिज में काफी धामका होने वाले है। क्या आपने देखा ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन का दमदार पहला लुक।

दरअसल,19 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने कई वेब सीरीज को लेकर आधिकारिक घोषणा की है। इसमें ‘मिर्जापुर 3’ का नाम भी शामिल है।कालीन भैया,मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित 3 साल बाद एक बार फिर से फैंस के बीच भौकाल मचाने आ रहे हैं। ‘मिर्जापुर सीजन 3’ वेब सीरीज का मचअवेटेड फर्स्ट लुक पोस्टर इस बात का सबूत है कि इस सीजन भी खूब धमाका देखने को मिलने वाला है। कुर्सी में लगी आग ये बया कर रही है कि इस बार भी इसकी पावर को हासिल करने  के लिए खून-खराबा होगा। फिलहाल फिल्म के इस पोस्टर ने रिलीज होते ही फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंचा दिया है। फैंस की ये एक्साइटमेंट देखने के बाद इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि बीते दो सीजन की तरह ये सीजन भी जबरदस्त होने वाला है। बता दें कि ‘मिर्जापुर’ के अब तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही सीजन को फैंस ने खूब पसंद किया था। दोनों सीजन के सक्सेस को देखते हुए ही फिल्म मेकर्स ने इसके तीसरे सीजन को लाने का प्लान बनाया। और फाइनली 4 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज होने वाला है। बता दें कि इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी का कालीन भैया, अली फजल का गुड्डू पंडित, दिव्येन्दु का मुन्ना भैया और रसिका दुग्गल बीना त्रिपाठी के रोल में नजर आए थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें