होम बॉलीवुड मिर्जापुर अभिनेता ब्रह्म मिश्रा की मौत, वजह नहीं चली है पता

मिर्जापुर अभिनेता ब्रह्म मिश्रा की मौत, वजह नहीं चली है पता

444
0

मिर्जापुर वेब सीरीज में ललित का रोल निभाने वाले अभिनेता ब्रह्म मिश्रा की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें मुंबई स्थित घर में मृत पाया गया है। अभी तक उनके निधन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही उनकी मौत की वजह सामने आई है। 

एक्टर की मौत के बाद उनके सह-कलाकार सोशल मीडिया पर अपना दुख जता रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर और मिर्जापु में उनके साथ काम करने वाले अली फजल और दिव्येंदु ने भी ट्वीट किए हैं।

मिर्जापुर में मुन्ना भैया का किरदार निभाने वाले दिव्येंदु ने ब्रह्म मिश्र को लेकर ट्वीट किया है, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ब्रह्म मिश्र। हमारा ललित नहीं रहा। हम सब उसके लिए प्रार्थना करते हैं।’ ललित का कैरेक्टर मिर्जापुर में मुन्ना भैया का दाहिना हाथ था। 

वहीं अली ने लिखा है, ‘आज दिल टूट गया। एर बार फिर ब्रह्म। अपना ध्यान रखना साथी।’ मिर्जापुर के अलावा ब्रह्म मिश्र कई फिल्मों में नजर आ चुके थे जिसमें अक्षय कुमार की केसरी, वरुण धवन की बद्रीनाथ की दुलहनिया और आयुष्मान खुराना की हवाईजादा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान सोशल मीडिया पर हो रहीं ट्रोल, जानिए क्यों

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें