बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से लोकप्रिय और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का आज 71वां जन्मदिन है। 16 जून,1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन ने अपनी मेहनत और लगन से हिन्दी सिनेमा में एक अलग मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि 1976 में ‘मृगया’ फिल्म में एक अभिनेता के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत करने से पहले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) स्टार अभिनेत्री हेलेन के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे।
उनकी पहली फिल्म ही लोगों को काफी पसंद आई और इस सुपरहिट फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड हासिल किया। इसके बाद मिथुन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिन्दी के अलावा बंगाली, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी जैसी कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी सैकड़ों फिल्में की।
मीडिया ने उनका नाम रंजीता, योगिता बाली, सारिका जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनके रिलेशनशिप की सबसे ज्यादा चर्चा हुई।
बता दें कि 1984 में दोनों पहली बार ‘जाग उठा इंसान’ फिल्म में साथ दिख रहे थे और इसी फिल्म से दोनों के अफेयर चर्चा होने लगी। मिथुन ने तो गुपचुप तरीके से शादी करने की बात को भी स्वीकार कर लिया।
मिथुन अपने कैरियर में दो फिल्मफेयर अवॉर्ड और तीन नेशनल फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं और फिल्मों के अलावा उन्होंने बिजनेस की दुनिया में भी अपने कदम मजबूती से जमाएं हैं। बता दें कि मिथुन का लग्जरी होटल का साइड बिजनेस है, जिससे उन्हें हर महीने करोड़ों की कमाई होती है।
यह भी पढ़ें – मजबूत महिलाएं किसी की नहीं सुनती: नुसरत जहां