होम बॉलीवुड मिथुन चक्रवर्ती से अस्पताल में मिलने पहुँचे यह शख्स

मिथुन चक्रवर्ती से अस्पताल में मिलने पहुँचे यह शख्स

536
0

73 साल की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती को अचानक सीने में तेज दर्द होने के बाद अस्पताल में एडमिट किया गया था. हालांकि अभिनेता मिथुन के बेटे ने हेल्थ अपडेट शेयर करने के बाद अब बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का अस्पताल से पहला वीडियो सामने आया है, जिसे देख उनके फैंस बहुत खुश हैं. दिग्गज अभिनेता अपनी बिगड़ी तबीयत की वजह अस्पताल में भर्ती हैं. मिथुन को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद इमरजेंसी में उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. इस बीच उनसे मिलने अस्पताल में बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार पहुंचे.

सोशल मीडिया पर मिथुन चक्रवर्ती का अस्पताल से पहला वीडियो सामने आए है, जिसे एएनआई ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें डॉक्टर्स से बात करते देखा जा सकता है. वीडियो में डॉक्टर एक्टर मिथुन को उनका हेल्थ अपडेट देते सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान मिथुन खुद डॉक्टर से बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि लाखों दिलों पर राज करने वाले मिथुन चक्रवर्ती की सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल से डिस्चार्ज कब तक मिलेगा ये अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन इस वीडियो के देखने के बाद उनके फैंस और चाहने वालों को काफी राहत मिली है. वहीं, कोलकाता के अपोलो अस्पताल मिथुन चक्रवर्ती से मिलने बीजेपी के चीफ सुकांता मजुमदार और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली भी पहुंचे हैं. एक्टर को वीडियो में उनसे बात करते देखा जा सकता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें