होम मनोरंजन ‘मोहब्बत बर्बाद’ गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल, यहाँ...

‘मोहब्बत बर्बाद’ गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल, यहाँ देखें

443
0
Mohabbat Barbad

रोमांटिक गाना ‘मोहब्बत बर्बाद’ (Mohabbat Barbad) रिलीज होते ही, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि इस गाने को शादाब सिद्दीकी ने निर्देशित किया है, जबकि आवाज दी है राज बर्मन और रौनी मुखर्जी ने।

बता दें कि इस गाने को बीते 8 अगस्त को रिलीज किया गया था, जिसे यूट्यूब पर अभी तक करीब 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं। गाने को एक प्रेम कहानी पर फिल्माया गया है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े की केमिस्ट्री देखने को मिलती और सस्पेंस गाने के बिल्कुल अंत में खत्म होता है। 

इस इमोशनल गाने का निर्माण एक नंबर प्रोडक्शन और ब्लू आईज फैक्ट्री प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।

गाने में मुख्य किरदार अर्चना प्रजापति, समीर मार्क और आमिर अरब हैं। समंदर के किनारे शूट किया गया यह गाना युवाओं को खूब पसंद आ रहा है। गाने को एजाज खान और इसरार मंगलोर ने प्रोड्यूस किया है।

वहीं, लिरिक्स और म्यूजिक राफात महमूद और रॉनी मुखर्जी ने दिए हैं और कास्टिंग और प्रोजेक्ट को डिजाइन करने का श्रेय नूर सिद्दीकी को जाता है।

यह भी पढ़ें – अनन्या ने ‘स्ट्रगलिंग दीदी’ बुलाने वाले ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें