होम बॉलीवुड मदर इंडिया के इस एक्टर का निधन

मदर इंडिया के इस एक्टर का निधन

988
0

साल 2023 में कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने दुनिया को अलविदा कह दिया. ये साल जाते-जाते एक और गमी की खबर दे गया है. बॉलीवुड में इस साल एक और मौत हो गई है. अनुभवी अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया है. एक्टर ने ‘मदर इंडिया’ में युवा सुनील दत्त यानी उनके बचपन के किरदार की भूमिका निभाई थी और वो इस किरदार के लिए काफी लोकप्रिय हो गए थे. बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत एक हफ्ते पहले ही 22 दिसंबर को गई. 70 वर्ष की उम्र में साजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत की वजह भी सामने आ गई है.

अभिनेता साजिद खान काफी दिनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने इस बीमारी के खिलाफ एक लंबी जंग लड़ी, लेकिन वो ये लड़ाई हार गए और 70 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. फिल्म ‘मदर इंडिया’ फेम एक्टर साजिद खान मेहबूब खान के गोद लिए बेटे थे. बताया जा रहा है कि एक्टर लंबे वक्त से फिल्मों से दूर थे. वो काफी सालों पहले ही अपने पिता के साथ केरल शिफ्ट हो गए थे. ऐसे में उनका अंतिम संस्कार केरल में ही हुआ और उन्हें मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार दफनाया गया. 

पीटीआई से बातचीत करते हुए उनके बेटे समीर ने उनकी मौत की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद वो सोशल वर्क के काम लगे हुए थे. उन्होंने केरल शिफ्ट होने के बाद ही शादी की और वहीं के हो गए. साजिद खान के सिनेमाई काम की बात करें तो साजिल खान ने अपने पिता मेहबूब खान की ‘सन ऑफ इंडिया’ में भी काम किया. इसके बाद ‘मदर इंडिया’ में उनके काम को सराहा गया. ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी. इसके बाद एक्टर ने अमेरिकी टीवी शो ‘द बिग वैली’ में भी काम किया. वहीं म्यूजिकल शो ‘इट्स हैपनिंग’ में भी बतौर गेस्ट नजर आए थे. 

इसके अलावा ‘द सिंगिंग फिलीपीना’, ‘द प्रिंस’, ‘माई फनी गर्ल’ और ‘आई’ जैसी फिल्मों में काम करने की वजह से वो फिलीपींस में काफी पॉपुलर हो गए थे. उन्होंने मर्चेंट-आइवरी प्रोडक्शन की ‘हीट एंड डस्ट’ में एक डकैत की प्रमुख की भूमिका भी निभाई.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें