होम बॉलीवुड सनी देओल ने मदर्स डे पर शेयर किया इमोशनल वीडियो

सनी देओल ने मदर्स डे पर शेयर किया इमोशनल वीडियो

374
0

हिन्दी फिल्म एक्टर सनी देओल बीते कुछ सालों से भले ही किसी फिल्म में न नजर आएं हों, लेकिन अपने अंदाज के कारण वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 

अब उन्होंने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां प्रकाश कौर के साथ तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इन तस्वीरों में उन्हें ज्यादातर तस्वीरों में अपनी माँ को गले लगाते देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत में दोनों को एक बर्फीली जगह पर एक-दूसरे पर बर्फ उछालते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहे हर फोटो को देखकर यह अनुभव किया जा सकता है कि मां-बेटे के बीच कितना गहरा प्यार है।

इसे साझा करते हुए सनी देओल ने लिखा, ‘मेरी मां, मेरी दुनिया, मेरी जिंदगी।’ वहीं, वीडियो के बैकग्राउंड में माँ का मन एक बड़ा समंदर, सबकी भूल समाई अंदर गाना बज रहा है। 

बता दें कि सनी देओल जल्द ही अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल के साथ अपने 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके बेटे भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह अमीषा पटेल के साथ गदर 2 में भी नजर आएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें