होम वायरल न्यूज़ Patli Kamariya: मौनी रॉय के गाने ‘पतली कमरिया’ ने मचाया धमाल, चंद...

Patli Kamariya: मौनी रॉय के गाने ‘पतली कमरिया’ ने मचाया धमाल, चंद घंटों में मिले 9.5 लाख से अधिक व्यूज

611
0
Patli Kamariya

बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज से भी हमेशा सुर्खियो में बनी रहती हैं। हाल ही मेंस उनका गाना  ‘पतली कमरिया’ (Patli Kamariya) आया है, जिसने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है।

बता दें कि इस गाने को टी-सीरीज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे कुछ ही देर में 9.6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं, गाने को अभी तक 43 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।

Patli Kamariya

पतली कमरिया’ (Patli Kamariya) गाने में मौनी रॉय (Mouni Roy) का स्टाइल, उनका डांस और ग्लैमरस अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है। इस गाने को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

इस गाने को तनिष्क बागची, सुखी और परंपरा टंडन ने गाया है। गाने का म्यूजिक और लीरिक्स भी तनिष्क बागची का ही है। 

बता दें कि मौनी राय जल्द ही वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार भी हैं।

यह भी पढ़ें – आयुष्मान खुरान ने शादी के 20 साल पूरे होने पर पत्नी ताहिरा को दी बधाई, कहा- मैं तुम्हारे चक्कर में डॉक्टर नहीं बन सका

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें