होम टेलीविजन बचपन में मुझे जोकर से डर लगता था : मौनी रॉय

बचपन में मुझे जोकर से डर लगता था : मौनी रॉय

458
0

लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय अपनी खूबसूरत अदाओं के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि नागिन टीवी सीरियल के जरिए, बॉलीवुड में भी जगह बनाने वाली मौनी रॉय के देश में करोड़ों फैन्स हैं।

बता दें कि मौनी इन दिनों डांस रियलिटी शो डीआईडी लिल मास्टर के 5वें सीजन में बतौर जज नजर आ रही हैं। इस दौरान स्टेज में 11 वर्ष की सादियों ने जोकर के अंदाज में ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’ गाने पर जबरदस्त तरीके से डांस किया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस परफॉर्मेन्स में सादिनों ने जोकर की अच्छी और बुरी, दोनों पक्षों को बखूबी दिखाया है। इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद, मौनी ने अपने बचपन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 

इसे लेकर मौनी ने कहा, “सादिया के अभिनय ने मुझे वास्तव में डरा दिया है। अधिक लोगों को इसके बारे में पता नहीं है, लेकिन बचपन से ही मुझे जोकरों से काफी डर लगता था। मैं एक छोटे शहर से वास्ता रखती हूं और जब भी मैं मेला देखने जाती थी, तो हमेशा मैं रंगे हुए चेहरे वाले लोगों को देखकर डर जाती थी।”

बता दें कि परफॉर्मेंस की शुरुआत में लाइटें बंद थी और जैसे ही लाइट ऑन हुई वैसे ही सादिया ने जोकर के रूप में आकर सबको डरा दिया। इससे साबित होता है कि वह एक सच्ची आर्टिस्ट हैं। 

बता दें कि मौनी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2018 में आई सुपरहिट फिल्म गोल्ड से की थी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें