होम वायरल न्यूज़ जल्द ही फिल्मों में हाथ आजमाएंगे धोनी

जल्द ही फिल्मों में हाथ आजमाएंगे धोनी

408
0

भारत के पूर्व क्रिकेटर और फिलहाल आईपीएल टीम सीएसके की बागडोर संभाल रहे फिल्मों में अपने करियर को शुरू करने जा रहे हैं। बता दें कि वह जल्द ही एक तमिल फिल्म को प्रोड्यूस करते नजर आएंगे।

खबरों के मुताबिक इस फिल्म में नयनतारा मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आने वाली है। बताया जा रहा है वह पहले ही मेगास्टार रजनीकांत के नजदीकी सहयोगियों में से एक संजय को अपने साथ जोड़ चुके हैं। 

बताया जा रहा है संजय ने धोनी को टिप-ऑफ दिया है कि नयनतारा को अपनी पहली फिल्म के लिए लेना उनके लिए तमिल फिल्म उद्योग में अपना पांव जमाने के लिए अच्छा होगा।

बता दें कि नयनतारा के होने वाले पति और फिल्म डायरेक्टर विग्नेश सिवन धोनी के बड़े फैन हैं और फिल्म में धोनी की कैमियो की संभावना से कभी इंकार नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि धोनी के जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है।  ‘एमएस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म सुपरहिट रही है, जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ कियारा आडवाणी और दिशा पटानी नजर आई थी। 

वहीं, नयनतारा इन दिनों एटली के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान भी होंगे। बता दें कि धोनी से पहले इरफान पठान, हरभजन सिंह और श्रीसंत जैसे क्रिकेटर फिल्मों में काम कर चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें