होम बॉलीवुड जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना को झटका, कोर्ट ने खारिज की...

जावेद अख्तर मानहानि केस में कंगना को झटका, कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

415
0
Mumbai

लेखक-निर्देशक जावेद अख्तर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दाखिल मानहानि केस में मुम्बई (Mumbai) स्थित  दिंडोशी सेशन कोर्ट ने कंगना की केस को रद्द करने की याचिका को खारिज कर दिया है। 

बता दें कि जुलाई 2020 में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर रिपब्लिक टीवी पर एंकर अर्नब गोस्वामी को जावेद अख्तर के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसके बाद जावेद ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया।

इस केस में कंगना के खिलाफ धारा 499 और 500 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है और मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट अंधेरी ने उन्हें समन जारी किया। इसके बाद कंगना ने भी कोर्ट के आदेश को चुनौती दी। 

Mumbai

फिर, मुम्बई (Mumbai) कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया। जिसके बाद कंगना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मुचलके के बाद उनके खिलाफ जारी वारंट को रद्द कर दिया गया।

बता दें कि कंगना जल्द ही अभिनेत्री और राजनेता जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थलाइवी में नजर आने वाली है। यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, वह तेजस और धाकड़ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – विक्रम भट्ट की अपकमिंग वेब सीरीज बिसात का टीजर जारी, देखने को मिलेगा जबरदस्त थ्रिलर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें