होम बॉलीवुड Mumbai Saga: खतरनाक गुंडे की भूमिका में दिख रहे जॉन, क्या इमरान...

Mumbai Saga: खतरनाक गुंडे की भूमिका में दिख रहे जॉन, क्या इमरान हाशमी से जीत पाएंगे जंग?

724
0
Mumbai Saga

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम इस साल अपने एक्शन से जबरदस्त धमाका करने वाले हैं। बता दें कि कि इस साल उनकी तीन बैक टू बैक फिल्में रिलीज होंगी और सभी एक्शन से भरपूर।

Mumbai Saga

मजेदार बात यह है कि जॉन इन फिल्मों के जरिए सलमान खान जैसे सितारों से भी टक्कर लेते दिखेंगे। हाल ही में, जॉन की अपकमिंग फिल्म ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) के रिलीज करने की तारीख की घोषणा की गई और बुधवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया गया। 

इस टीचर में मूलतः बॉम्बे की कहानी है, जब सड़कों पर हिंसा का बोलबाला था और लोगों के मन में सिर्फ दहशत था। इसमें जॉन गुंडे की भूमिका में देखे जा सकते हैं, तो इमरान हाशमी पुलिस वाले की रोल में हैं। अब कौन किसे खत्म करता है, कहानी उसी के बारे में है।

https://www.youtube.com/embed/f-_w7S4oS3A

 

फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। मुंबई सागा (Mumbai Saga) में सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल, महेश मांजरेकर, प्रतीक बब्बर, रोहित रॉय, शाद रंधावा, अंजना सुखानी, विवान पाराशन विभिन्न भूमिकाओं में दिखेंगे।

मुंबई सागा 19 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। इस दिन अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की संदीप और पिंकी फरार भी रिलीज होगी। 

ईद के मौके पर यानी 14 मई को जॉन ने अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज का एलान किया था, जिसे मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म की टक्कर होगी सलमान खान की राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई। यह फिल्म  प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी है, जिसमें सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ अहम किरदारों में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें – “कुंवारी आपने छोड़ा नहीं और श्रीमति किसी ने बनाया नहीं,” देखिए आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का टीजर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें