अभिनेत्री कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ शो में कई प्रतिभागी बंद हैं। लेकिन शो में मुनव्वर फारूकी एक ऐसे सेलेब हैं जो असल में जेल से लौटकर आए हैं। उनको यहां पर रहने के बाद असली वाली जेल की जिंदगी याद आ रही है। क्योंकि मुनव्वर फारूकी ने करीब एक माह तक जेल में जिंदगी गुजारी थी।
मुनव्वर फारूकी का वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी जेल के अनुभव के बारे में बता रहे हैं। कंगना के लॉक अप में वॉक करते-करते मुनव्वर को याद आया और बोलने लगे, ‘जेल में हम लोग वॉक करते थे समय बिताने के लिए। एक छोटा सा बैरेक था जहां बच-बचकर चलते थे क्योंकि अगर किसी को धक्का लग गया फिर तो गए समझो।”
आगे कहते हैं, “एकदम सुबह हम लोग टहलते थे। ठंड का मौसम, 5-6 डिग्री तापमान। नंगे पैर रहते थे, वहां थोड़ी ना जूते-वूते, सुबह 7 बजे से वॉक करते थे 3-4 घंटे तक वॉक करते थे। ताकि समय काट सकें। क्योंकि जेल में वक्त बिताना होता है और वही तो वहां बहुत मुश्किल होता है, समय काटना।”