होम टेलीविजन मुनव्वर फारूकी ने जीता ‘बिग बॉस 17’

मुनव्वर फारूकी ने जीता ‘बिग बॉस 17’

930
0

‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन खत्म हो गया. इसी के साथ ही ‘बिग बॉस 17’ के विनर का ऐलान भी हो गया है. ‘बिग बॉस 17’ के टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ने जगह बनाई थी. सबसे दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर उबरे मुनव्वर फारूकी ने शो जीत लिया है. स्टैंडप अप कॉमेडियन ने अभिषेक को हरा कर ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख का कैश प्राइज अपने नाम किए. सलमान खान ने घोषणा की कि सबसे ज्यादा वोटों की गिनती के साथ मुनव्वर फारूकी शो के विजेता हैं. कैश प्राइज के साथ ही उन्हें एक क्रेटा गाड़ी भी मिली है. मन्नारा चोपड़ा भी टॉप 3 का हिस्सा बनीं.

अंकिता लोखंडे के घर से बाहर आने के बाद मन्नारा, मुनव्वर और अभिषेक कुमार ही बचे थे. इनमें से भी अब मन्नारा पत्ता कट गया है, यानी टॉप 2 में एक भी महिला कंटेस्टेंट का नाम शामिल नहीं है. अब जिगरी दोस्त मुनव्वर और अभिषेक कुमार टॉप 2 फाइनलिस्ट हैं. 

सलमान खान ने जब एक और एलिमिनेशन की बात कही तो चारों कंटेस्टेंट के परिवार के लोग उनके हाथ थाम कर खड़े हो गए. जिसके बाद सभी को अपने लेटर बॉक्स से एक लेटर निकालना था, जिसमें अगर सेफ लिखा हो तो कंटेस्टेंट अंदर रहेगा बाकी लोग बाहर. सबसे पहले यह लेटर मनारा ने खोला जो सेफ थीं, फिर मुनव्वर ने लेटर खोला जो सेफ थे, इसके बाद बारी आई अभिषेक और अंकिता की ने लेटर खोला. अंकिता एलिमिनेट हो गई.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें