होम बॉलीवुड निमोनिया की चपेट में आए नसीरुद्दीन शाह, अस्पताल में भर्ती

निमोनिया की चपेट में आए नसीरुद्दीन शाह, अस्पताल में भर्ती

558
0
Naseeruddin Shah

हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के चाहने वालों के लिए बेहद बुरी खबर है। दरअसल, अभिनेता को निमोनिया हो गया है और वह बीते दो दिनों से मुंबई स्थित ह‍िंदूजा हॉस्पिटल में भर्ती है।

इस समय उनके साथ उनकी पत्नी रत्ना पाठक और बच्चे, सभी साथ हैं। बताया जा रहा है कि उनपर इलाज का असर हो रहा है और तबीयत तेजी से सुधर रही है। 

बता दें कि आज मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। जिसके बाद पूरा इंडस्ट्री सदमे में है। इसी बीच, अचानक नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के मौत की खबर ने लोगों को बैचेन कर दिया। लेकिन, यह खबर फर्जी निकली और उनकी तबीयत में अब काफी सुधार है।

Naseeruddin Shah

शाह जल्द ही ‘मारीच’ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर भी होंगे। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसे ध्रुव लाथेर डायरेक्ट कर रहे हैं।

अपने जीवन में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले शाह ने अपने कैरियर की शुरुआत 1975 में ‘निशांत’ फिल्म के जरिए की थी। इस फिल्म में उनके साथ स्मिता पाटिल और शबाना आजमी जैसी अभिनेत्रियां थीं। वैसे तो पर्दे पर यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन शाह ने अपने एक्टिंग स्किल से सबका दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें – तीसरी बार मां बनीं ‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट, दुनियाभर से मिल रही शुभकामनाएं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें