होम बॉलीवुड नसीरुद्दीन सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल, जानिए क्यों

नसीरुद्दीन सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल, जानिए क्यों

424
0

दिग्गज फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपने बयानों के कारण काफी विवादों में हैं। उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान हरिद्वार और धर्म संसद को लेकर अपनी बात रखी। 

इस दौरान उन्होंने कहा, “हम 20 करोड़ लोगों के लिए यह मातृभूमि है। हम 20 करोड़ लोग यहीं के हैं। मुसलमानों को जानबूझ कर सेकेंड क्‍लास सिटीजन बनाया जा रहा है। हमें अपने बच्चों को बचाना है। मैं धर्म की बात नहीं कर रहा हूं। यदि इस तरह का कोई अभियान शुरू होता है तो कड़ा प्रतिरोध होगा और लोगों का गुस्सा फूटेगा।”

उन्होंने कहा कहा कि इन दिनों बात बार-बार मुगलों की होती है। वे उनके योगदानों को भूल जाते हैं। वह तैमूर, नादिर शाह और गजनी जैसे लूटेरों की बात नहीं कर रहे हैं। वो आए, लूटा और चले गए। मुगलों के बारे में क्‍या कहें। उनको क्‍या कहना सही होगा। वो रिफ्यूजी जैसे ही थे।

उन्होंने कहा कि उन्हें धर्म संसद को लेकर हैरानी होती है कि वे क्या कह रहे हैं, उन्हें पता भी है! हम इसी देश के हैं। हम भारत में पैदा हुए और हम यहीं रहेंगे।’

इसके बाद शाह को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें एंटी नेशनल तक कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – आंध्र प्रदेश में फिर से खोले गए सिनेमाघर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें