होम बॉलीवुड 73 साल के हुए नसीरुद्दीन शाह, जानिए उनके बारे में कुछ खास...

73 साल के हुए नसीरुद्दीन शाह, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

774
0

हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1975 में ‘निशांत’ से की थी. इसके बाद वह जाने भी दो यारो (1983), कभी हां कभी ना (1994) और मासूम (1983) जैसी फिल्मों में नजर आए. 

बता दें कि नसीरुद्दीन शाह अक्सर राजनीति, इतिहास, खेल और समाज पर भी अपने विचार रखते नजर आते हैं. नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी, उन्होंने याद किया कि उनकी पहली भूमिका 1967 की फिल्म अमन में थी, जिसमें वो एक एक्स्ट्रा कलाकार थे. 

इसके लिए उन्हें ₹7.50 रुपये मिले थे. इस फिल्म में एक्टर आखिरी दृश्य में थे जहां राजेंद्र कुमार को उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, एक्टर ने उनके ठीक पीछे खड़े थे. जिसमें वह बहुत गंभीर दिख रहे थे. नसीरुद्दीन शाह के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिखकर कुछ अच्छा बने, लेकिन नसीरुद्दीन को फिल्मों में जाने का मन था. नसीरुद्दीन के पिता की मौत हो गई. पिता के साथ अपने खुशहाल रिश्ते को जीने का खास मौका नहीं मिल पाया. जिसके बाद वो जनाजे में भी शामिल नहीं हुए और फिर इसके कुछ समय बाद वो कब्र में घंटों तक बैठकर अपनी वो सारी बातें कहते रहे, जो वो जीते जी कभी कह ही न सके थे.

नसीरुद्दीन शाह आखिरी बार ताज: रेन ऑफ रिवेंज में नजर आए थे. जिसमें अदिति राव हैदरी, राहुल बोस, संध्या मृदुल और जरीना वहाब भी थे. इसका प्रीमियर 12 मई, 2023 को ज़ी5 पर हुआ था.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें