होम बॉलीवुड 47 साल के हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जानिए उनके बारे में खास बातें

47 साल के हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जानिए उनके बारे में खास बातें

417
0

हिन्दी फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल के दम पर बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाई है। इससे उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि फिल्मों में सिर्फ गुड लुक्स नहीं एक्टिंग भी मायने रखता। आज वह अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।

बता दें कि उनका जन्म 19 मई 1975 को बुढ़ाना में हुआ था। वह शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद 9 से 5 की एक केमिस्ट के तौर पर एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम भी किया। लेकिन उन्हें यह महसूस हुआ कि उन्हें वही करना चाहिए जो वब बेहतर कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया।

फिर, इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी मायानगरी पहुंच गए और ‘शूल’, ‘सरफरोस’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए। कई सालों तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस तरह से ही मुंबई में अपने पांव जमाए रखा लेकिन इससे उनके पिता नाराज हो गए। उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर आने से ही मना कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तुम घर मत आना। तुम्हारे ऐसे रोल की वजह से हमें शर्मिंदगी उठानी पड़ती हैय़

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ में काम किया। आगे उन्होंने ‘फिराक’, ‘न्यूयॉर्क’ और ‘देव डी’ जैसी फिल्मों में काम भी मिला और उन्हें काफी पसंद किया गया। फिर ‘कहानी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ करने के बाद उन्हें नई ऊंचाई मिली।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें