होम बॉलीवुड Nawazuddin Siddiqui ने ट्रांसफोर्मेशन ने जीता लोगों का दिल

Nawazuddin Siddiqui ने ट्रांसफोर्मेशन ने जीता लोगों का दिल

302
0

Nawazuddin Siddiqui की गिनती बॉलीवुड के सबसे प्रयोगधर्मी कलाकारों में होती है. उनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने किरदार के लिए तैयार होते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि उनका यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Haddi’ से है जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते दिखाई देंगे.

इस वीडियो में एक घड़ी भी चल रही है जिसमें दिख रहा है कि Nawazuddin Siddiqui को अपने किरदार के लिए तैयार होने में 3 घंटे का समय लगता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी वीडियो में मेकअप करते हुए लगातार तीन घंटे तक एक ही जगह पर बैठे दिख रहे हैं. तीन घंटे बाद जब नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के किरदार के लिए पूरी तरह से रेडी हुए, तो उनका लुक हैरान कर देने वाला था. मेकअप के बाद नवाजुद्दीन को देख कर कोई नहीं कहेगा कि ये नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. फिल्म ‘Haddi’ का दर्शकों को इंतजार है जो कि साल 2023 में खत्म होगा. फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर की बात करें तो उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना गांव की गलियों से निकलकर नवाज ने मायानगरी मुंबई में अलग पहचान बनाई है. बिना किसी गॉडफादर के Nawazuddin Siddiqui ने सिनेमा इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि अगर आप मेहनत करते रहे हैं फल एक न एक दिन जरूर मिलता है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें