होम बॉलीवुड नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने शेयर किया फोन रिकॉर्डिंग

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने शेयर किया फोन रिकॉर्डिंग

277
0

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि बीते साल से उनकी अपनी पत्नी आलिया के साथ कई बार झगड़ा हो चुका है और दोनों के बीच बात तब बढ़ गई जब आलिया और  उनकी बेटी को नवाजुद्दीन की मां ने घर में नहीं घुसने दिया. 

इसके बाद, आलिया ने बताया कि उनके अकाउंट में पैसे नहीं हैं वह और उनके बच्चे बेघर और बेसहारा हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया छाया रहा. जिसके बाद नवाज ने सफाई पेश की , जिसके पलटवार में आलिया ने दोनों के बीच की चैट को वायरल कर दिया. अब मामला यहां तक आ चुका है कि आलिया ने अब नवाज और अपने बीच हुई बात की कॉल रिकॉर्डिंग ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. जिसके बाद सारा सच सामने आ गया है.

दरअसल आलिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार अपने पति नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. इसी बीच सामने आई इस ऑडिया क्लिप ने दोनों के बीच की तकरार को साफ कर दिया है. इस रिकॉर्डिंग में दोनों के बीच इस बात पर झगड़ा हो रहा है कि नवाज ने कैसे अपनी बेटी को मैनेजर के साथ दूसरे देश भेज सकते हैं. जबकि नवाज का कहना है कि उन्हें मैनेजर पर पूरा भरोसा है. आपको बता दें कि हाल ही में आलिया ने नवाज के मैनेजर पर आरोप लगाया था कि वह उनकी बेटी को गलत तरीके से हाथ लगाता है. 

इस विवाद की ऑडियो क्लिप को लोगों के साथ शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है, ‘यह नवाज की हकीकत है.’ इस ऑडियो में हम दोनों की आवाज को साफ सुन सकते हैं. आलिया, नवाज से पूछ रही हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को मैनेजर के साथ क्यों भेजा? इस पर नवाज तुनककर जवाब देते हैं, “वे मेरा काम संभालते हैं. मैंने उसे अनुमति दी क्योंकि मुझे उस पर भरोसा है. तुम्हें न हो! आप किसी पर भरोसा नहीं करते, यदि आप पुलिस शिकायत करना चाहते हैं, तो आगे बढ़ें और करें. मुझे यकीन है उस आदमी पर मुझे भरोसा है.”

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें