होम मनोरंजन इस हॉलीवुड फिल्म में काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

इस हॉलीवुड फिल्म में काम करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

362
0

हाल ही में  कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम उन अभिनेताओं में शुमार है, जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। 

इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल उन्हें इंडो-अमेरिकन फिल्म ‘लक्ष्मण लोपेज’ में बतौर मुख्य कलाकार कास्ट किया गया है।

इस फिल्म को रॉबर्टो जिरॉल्ट के निर्देशन में बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत में अमेरिका इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। यह फिल्म क्रिसमस पर आधारित होगी।

इसे लेकर नवाज ने कहा, ‘इस फिल्म में काम करना अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा। रॉबर्टो जिरॉल्ट कैमरे पर अपना पॉवर और कमांड दिखा चुके हैं। मैं अक्सर ऐसी चुनौती के लिए तरसता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘लक्ष्मण लोपेज नाम ने भी मुझे उत्सुक कर दिया।’ बता दें कि नवाज हाल ही में टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 में नजर आए थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें