नयनतारा दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक बड़ी अभिनेत्री हैं. और वह जल्द ही जवान फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आने वाले है.
इसी बीच नयनतारा को अपने पति व फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन के साथ मंदिर जाने के दौरान एक फैन पर अपना आपा खोते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि, दोनों को हाल ही में पंगुनी उथिरम के मौके पर कुंभकोणम जिले के एक मंदिर में देखा गया था.
पवित्र स्थान में प्रवेश करते ही कपल के आसपास भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान नयनतारा ने देखा कि एक फैन अपने मोबाइल से उनका वीडियो बना रहा है. इससे उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने कथित तौर पर फैन का फोन तोड़ने की धमकी दी. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद से नयनतारा बहुत ट्रोल हो रही हैं. लोगों का कहना है कि मंदिर में किसी पर गुस्सा करना उसका दिल दुखाना ठीक नहीं. वहीं कुछ ने नयनतारा को घमंड स्टार बता दिया है. हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नयनतारा को सही ठहरा रहे हैं और सेलेब्रिटीज की ऐसी परेशानियों को समझने की बात कह रहे हैं.
विग्नेश और नयनतारा पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी में रजनीकांत और शाहरुख खान आए थे. अपनी शादी के महीनों बाद, दोनों ने घोषणा की, कि उन्होंने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बेबी का स्वागत किया है.






