होम वायरल न्यूज़ ‘जवान’में दिखेगा शाहरुख और नयनतारा का जबरदस्त एक्शन, सेट से तस्वीरें वायरल

‘जवान’में दिखेगा शाहरुख और नयनतारा का जबरदस्त एक्शन, सेट से तस्वीरें वायरल

527
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों की स्टार अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम ‘जवान’ होगा और इसमें उनके अपोजिट हिन्दी सिनेगा के किंग यानी शाहरुख खान नजर आने वाले हैं। फिल्म को तमिल फिल्म के नामी डायरेक्ट अटली निर्देशित करने वाले हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो इस कड़ी में बीते दिनों नयनतारा और शाहरुख को पुणे में देखा गया था। 

Nayanthara

वायरल हो रही तस्वीरों को देख कर साफ है कि दोनों एक्टर किसी जबरदस्त एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। बता दें कि इस फिल्म के अलावा शाहरुख जल्द ही पठान फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे एक्टर भी होंगे। 

वहीं, नयनतारा (Nayanthara) बीते दिनों मिलिंद राव की फिल्म नेत्रीकन में नजर आईं थीं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई यह फिल्म लोगों को पाफी पसंद आ रही है। नयनतारा अपने बॉलीवुड डेब्यू और शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ें – ऋतिक ने डोले दिखाते हुए शेयर की तस्वीर, लिखा – बॉलीवुड बाइसेप की जय

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें