होम बॉलीवुड नीतू को आई ऋषि कपूर की याद, फोटो शेयर कर लिखा भावुक...

नीतू को आई ऋषि कपूर की याद, फोटो शेयर कर लिखा भावुक पोस्ट

448
0

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने एक नई तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने दोस्त और पति ऋषि कपूर की कितनी याद आ रही है। इस तस्वीर को साझा करते ही लाखों फैंस के साथ ही कई सितारों ने भी तारीफ की है।

बता दें किनीतू कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। आए दिनों उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट फैंस का दिल जीत लेते हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने वेटरन एक्टर ऋषि कपूर के साथ अपने जवानी के दिनों की तस्वीर साझा की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि नीतू साइकल पर बैठी दिख रही हैं वहीं ऋषि कपूर साइकल चलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की हैं। 

बता दें कि नीतू ने सिर्फ 8 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में काम शुरू किया था, लेकिन मुख्य भूमिका में उन्होंने 1973 में आई फिल्म रिक्शावाला से डेब्यू किया था। वह जल्द ही जुग-जुग जियो फिल्म में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – कंटेंट फिल्म के पोस्टर बॉय हैं आयुष्मान खुराना: फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें