होम मनोरंजन आलिया पर नीतू ने लुटाया प्यार

आलिया पर नीतू ने लुटाया प्यार

593
0

आलिया भट्ट की चर्चा दुनिया भर में हो रही है और इसकी वजह उनकी धमाकेदार फिल्में और लगातार मिल रहे अवॉर्ड है. वहीं बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस में से एक आलिया भी हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बेटी राहा को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में राहा कपूर की अपने दिवंगत दादा ऋषि कपूर के साथ फोटो वायरल हुई है. इस बीच अब नीतू कपूर और आलिया भट्ट की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें दोनों की प्यारी सी बॉन्ड देखने को मिल रही है. एक लंच के दौरान आलिया भट्ट को अपनी सास नीतू कपूर और अपनी मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट के साथ स्पॉट किया गया.

 

आलिया भट्ट अपनी सास नीतू कपूर से बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करती है. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. चाहे फिर कपूर क्रिसमस लंच के दौरान हो या परिवार के साथ कोई पार्टी हो. रविवार को आलिया को अपनी मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और अपनी सास नीतू कपूर के साथ लंच करते देखा गया. इस बीच नीतू कपूर को लंच के बाद अपनी बहू आलिया भट्ट को बीच सड़क पर प्यार लुटाते देखा गया. सोशल मीडिया पर ये क्यूट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.

 

आलिया को ग्रे टैंक टॉप के साथ ब्लू जींस और आइस-ब्लू शर्ट में स्टाइलिश लुक में देखा गया तो वहीं नीतू कपूर को वाइट शर्ट और मैचिंग पैंट में स्पॉट किया गया. दोनों हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जैसे ही आलिया घर के लिए निकलने लगी तो नीतू ने अपनी बहू को गले लगाते हुए माथा चुमा. इतना ही नहीं बल्कि प्यार से आलिया के गाल भी खींचे. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते ही आलिया भट्ट ने कुछ बच्चों और अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाए, जिसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की इतनी प्यारी बॉन्ड देख इमोशनल और प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें