होम बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर में हुई चोरी

एक्ट्रेस के घर में हुई चोरी

678
0

वैसे तो आजकल घरों में चोरी होना आम बात है. लेकिन ये चोरी जब किसी सेलिब्रिटी के घर में हो जाती है तो ये बात खास बन जाती है. अब हाल ही में टीवी की एक एक्ट्रेस के घर में लाखों के गहनों की चोरी हो गई है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. हम जिस एक्ट्रेस के घर में चोरी होने की बात कर रहे है वो हैं टीवी की गौरी मैम यानि एक्ट्रेस नेहा पेंडसे. खबरों के अनुसार नेहा के मुंबई वाले घर से 6 लाख रुपये के गहने गायब हो गए हैं. नेहा पेंडसे ने खुद इस खबर की पुष्टि की है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नेहा पेंडसे ने कहा कि- ‘मैं इस मामले पर बात करने में सहज नहीं हूं.मुझे तो ये भी नहीं पता कि ये न्यूज लीक कैसे हुई. लेकिन हां ये सब बातें सच है. मेरे घर पर चोरी हुई है.’  

बताया जा रहा है की एक्ट्रेस के घर पर हुई चोरी की ये घटना 28 दिसंबर को हुई, जब उनके पति शार्दुल अपने हाउस हेल्प के भरोसे अपना घर छोड़कर बाहर गए थे. वहीं जब वह घर आए तो उन्हें उनके गोल्ड का ब्रेसलेट और डायमंड रिंग मिसिंग दिखा, जिसे वह अकसर अपने नौकर सुमित को उतारकर दे देते थे और वो उसे अलमारी में रखता था. लेकिन उस दिन जब उन्हें उनके गहने नहीं मिले तो उन्होंने घर के सभी नौकरों से इसके बार में पूछताछ की, लेकिन किसी से कोई जानकारी हासिल नहीं हुई, जिसके बाद शार्दुल ने अपने ड्राइवर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा. वहीं शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच पड़ताल की, जिसमें उन्होंने फिलहा नेहा पेंडसे के नौकर सुमिक को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें, नेहा पेंडसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. साल 2021 में नेहा को टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर है’ में ‘अनीता भाभी’ का रोल अदा करते देखा गया. इन्होंने शो में सौम्या टंडन की जगह ली थी. पर जनवरी 2022 में इन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. इसके अलावा साल 2018 में नेहा ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में पार्टीसिपेट किया था, पर ये 29वें दिन शो से एलीमिनेट हो गई थीं. वहीं नेहा पेंडसे ‘May I Come In Madam’ में संजना हिताशी का रोल करके भी घर-घर में मशहूर हुईं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें