होम बॉलीवुड रवीना के ‘अरण्यक’ ट्रेलर को मिले 88 लाख व्यूज

रवीना के ‘अरण्यक’ ट्रेलर को मिले 88 लाख व्यूज

420
0

दिग्गज फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन ‘अरण्यक’ के जरिए जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर जारी किया जाएगा। इसके ट्रेलर को कुछ ही दिन पहले ओटीटी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे अभी तक 88 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

बता दें कि 47 वर्ष की हो चुकी रवीना इसमें एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आने वाली हैं, जो कई रहस्यों को सुलझाएंगी। ट्रेलर को देख लगता है कि उनका ओटीटी डेब्यू शानदार रहने वाला है। इस सीरीज में लोगों को रोमांच, रहस्य और थ्रिल सबकुछ देखने के लिए मिलेगा। 

बता दें नेटफ्लिक्स ने सीरीज के ट्रेलर को भव्य स्तर पर रिलीज किया था, और लोनावला के जंगल में रात के समय रिलीज किया गया ट्रेलर काफी शानदार रहा। ट्रेलर और इसके साथ पेश की गई 3 डी प्रेजेंटेशन बेहतरीन रही। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन के साथ आशुतोष राणा और परमब्रता चटर्जी भी अहम किरदार में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें – गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई सूर्या की जय भीम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें