होम मनोरंजन निया शर्मा ने Do Ghoont गाने पर मचाया जम कर धमाल, वीडियो...

निया शर्मा ने Do Ghoont गाने पर मचाया जम कर धमाल, वीडियो वायरल

404
0

अपने बेबाक अंदाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों  ‘2 घूंट’ (Do Ghoont) गाने को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। 

इसी बीच,  निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में वह  ‘2 घूंट’ (Do Ghoont) गाने पर डांस कर रही हैं। 

वीडियो में उन्होंने व्हाइट टॉप और शॉर्ट्स पहना है और वह इतनी हॉट लग रही हैं कि वीडियो को कुछ ही घंटे में 14 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। 

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अभी भी पैर सुन्न हैं… काश यह रात खत्म न होती #DoGhoont. इस स्पेशल नाइट के लिए और चीयर करने के लिए थैंक्यू।’

बता दें कि दू घूंट गाने को श्रुति राणे ने गाया है। वहीं, गाने को रिक्रिएट किया है बॉम्बे राजा ने।

 

यह भी पढ़ें – रिया चक्रवर्ती ने ब्रालेट में शेयर की बेहद ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें