होम टेलीविजन ‘निमकी मुखिया’ के एक्टर वीरेन्द्र पटेल पर पुलिस से मारपीट का आरोप,...

‘निमकी मुखिया’ के एक्टर वीरेन्द्र पटेल पर पुलिस से मारपीट का आरोप, 23 सितंबर को होगी पेशी

469
0

चर्चित टीवी शो ‘निमकी मुखिया’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘दिल ढूंढता है’ में काम कर चुके वीरेन्द्र पटेल (Birendra Patel) को छत्तीसगढ़ के कोरबा में  पुलिस कर्मियों से थाने में मारपीट के एक मामले में आगामी 23 सितंबर को कोर्ट में पेशी है। इस मामले में एक्टर के भाई को भी आरोपी ठहराया गया है। 

बताया जा रहा है कि वीरेन्द्र पटेल (Birendra Patel) की अपने पड़ोसी विमल अग्रवाल से बीते महीने किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। जिसके बाद 18 अगस्त को उन्हें थाने बुलाया गया था। लेकिन थाना जाने के बाद वह वे वहाँ भी अपना धौंस दिखाने लगे और पुलिस के साथ मारपीट की। 

इसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र और उनके भाई पर पुलिस के साथ मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर भी मामला दर्ज किया और 21 अगस्त को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार होने के एक हफ्ते के बाद उन्हें जमानत मिल गई और उनकी अगली पेशी 23 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें – हाथों में हाथ डाले नजर आए अर्जुन और मलाइका

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें