होम टेलीविजन अपनी जिंदगी में दखल देने वालों से परेशान हुईं निशा रावल, सोशल...

अपनी जिंदगी में दखल देने वालों से परेशान हुईं निशा रावल, सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी फीलिंग्स

493
0

मशहूर टीवी अभिनेत्री निशा रावल (Nisha Rawal) बीते कुछ समय से अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा और शोषण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी किया और अब वे जमानत पर रिहा हो गए हैं। 

फिलहाल निशा रावल (Nisha Rawal) और करण मेहरा के बीच तलाक और बेटे की कस्टडी का केस चल रहा है। 

अब निशा ने अपने सोशल मीडिया पर गोपाल दास का एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, ”यदि आपको इसकी जरूरत है तो इसे सुने भी…”। लोगों को उनका यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’। वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, ‘बिल्कुल सही, हम सभी को खुश नहीं कर सकते हैं। लोगों के पास हमेशा कहने के लिए कुछ न कुछ होता है।’ 

बता दें कि निशा और करण की मुलाकात 2008 में ‘हंसते-हंसते’ के सेट पर हुई थी। काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्बोंने 2012 में शादी कर ली।

यह भी पढ़ें – आलिया ने ब्लू बिकनी में शेयर की सेक्सी तस्वीर, वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें